रजतोत्सव सेवा दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर एवं वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन

रजतोत्सव सेवा दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर एवं वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 8 नवम्बर 2024। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार और जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा पालिका प्रशासक के आदेशों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा रजतोत्सव सेवा दिवस के अवसर पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला अस्पताल बौराडी में पर्यावरण मित्रों के लिए आयोजित किया गया, जिससे उनकी स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जा सके।

इसके साथ ही टिहरी झील क्षेत्र और नगर के विभिन्न इलाकों में एक वृहद स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस अभियान में पालिका कर्मियों, पर्यावरण मित्रों, नेहरु युवा केन्द्र, टिहरी झील विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, वोट यूनियन, आईटीबीपी के जवानों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान के माध्यम से स्वच्छ दिवाली और राज्य स्थापना दिवस के संदेश को भी जन-जन तक पहुँचाया गया।

अभियान में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, अस्पताल के सीएमएस डॉ. अमित राय, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह, आशीष तोपवाल, शिव सिंह सजवाण, पर्यावरण मित्र राजेश, राजेन्द्र, सुशील, राजकुमार, आईटीबीपी के कपिल, महेन्द्र, अजय, नेहरु युवा केन्द्र की आंचल नेगी, और टाडा से दर्शन पंवार ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories