ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में यूथ रेड क्रॉस का पंजीकरण
टिहरी गढ़वाल 13 नवंबर 2024। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में आज प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस का पंजीकरण किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रेड रिबन क्लब के प्रतिनिधि एवं प्रवक्ता फर्स्ट एड श्री मुंशी चौमवाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार के महत्त्व पर एक विशेष व्याख्यान दिया।
अपने व्याख्यान में श्री चौमवाल ने रेड रिबन क्लब की स्थापना और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्राथमिक उपचार (फर्स्ट ऐड), गोल्डन मिनट, गोल्डन ऑवर, और सी.पी.आर. (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि किसी भी आयु वर्ग में हृदय घात जैसी समस्याएं अचानक उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में, अस्पताल पहुंचने से पहले पीड़ित को प्राथमिक उपचार देकर जान बचाई जा सकती है। सी.पी.आर. तकनीक के माध्यम से हृदय घात जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए चोकिंग और अन्य जोखिमों को कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम. एन. नौडियाल ने मुख्य वक्ता श्री मुंशी चौमवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र-छात्राओं को यूथ रेड क्रॉस में स्वेच्छा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।