उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया साइंस मेला

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 6 नवंबर 2024। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भवन, नई टिहरी में बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय साइंस मेला 2024-25 आयोजित किया गया। साइंस मेला थीम ‘‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंे नवाचार‘‘ पर विभिन्न स्कूली बच्चों एवं आईटीआई के विद्यार्थियों द्वारा मॉडल तैयार किये गये। मेले में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित एवं विशेष अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय साइंस मेले का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने मॉडलों का निरीक्षण कर बच्चों से मॉडल के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट्स को कार्यान्वित और रिपोर्टिंग करने को कहा। उन्होंने प्रोजेक्टों की सराहना एवं बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए ऐसे प्रोजेक्ट बनाने को कहा गया, जो वास्तविक जीवन में उपयोग में लाये जा सकें और जो लम्बे समय तक टिकाऊ हो। प्रयास करने से कुछ भी हांसिल किया जा सकता है, अपने प्रयासों को अगले स्तर तक ले जाने को कहा गया। बच्चों को जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रोजेक्टों का विजिट करवाने तथा बच्चों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट्स के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करने को कहा गया, ताकि बच्चों की जिज्ञासा बढ़े और वे और अच्छा कर सकें तथा अन्य बच्चे भी उनसे प्रेरित हो सकें।

इस मौके पर विशेष अतिथि ने कहा कि विज्ञान एक प्रयोग है और बच्चों द्वारा विज्ञान और प्रोद्योगिकी में रूचि लेकर मॉडल तैयार किये गये। जरूरत है तो बच्चों की प्रतिभा को निखारने की, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में कुशल बन सके और स्वरोजगार को बढ़ावा मिले। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

जनपद स्तरीय साइंस मेले में बच्चों द्वारा पार्किंग सिस्टम, स्टैर केस इलेक्ट्रिक सर्किट, संसाधन प्रबन्धन ऊर्जा, पवन ऊर्जा, प्राकृतिक खेती, सौर ऊर्जा का उपयोग, सन्तुलित आहार, ओखली भूसल आदि से संबंधित मॉडलों को प्रदर्शित किया गया। ग्रुप प्रतियोगिता में प्रथम एवं तृतीय स्थान सेंट एंथोनी न्यू टिहरी द्वारा द्वितीय स्थान रा.इ.कॉ. बड़कोट द्वारा प्राप्त किया गया। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम स्थान विकास गुसाईं पौड़ीखाल, द्वितीय अंशुल रावत एनटीआईएस नई टिहरी रहे तथा तृतीय स्थान पर आदर्श डबराल डीकेजीपी नई टिहरी रहे। संत्वना पुरुस्कार दिवांशु पौड़ी खाल, आनुष पुंडीर घोनाबागी, अंशु विश्वक्रम रा.इ.कॉ. मोलधार को दिया गया।

इस मौके पर निर्णायक की भूमिका मंे एचओडी चन्द्रबदनी डिग्री कॉलेज डा. दयाधर दीक्षित, प्रवक्ता रा.इ.का. तपोवन रामाश्रेय सिंह, जिला विज्ञान समन्वयक टिहरी ए.एन. दूबे सहित युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी अभिषेक, वरिष्ठ कार्यादेशक आईटीआई, अमर सिंह रावत, कार्यादेशक मेजर सिंह पुण्डीर एवं विभिन्न स्कूलों के अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!