राज्य स्तरीय साहसिक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण, राफ्टिंग को मिलेगा नया आयाम
टिहरी गढ़वाल 22नवम्बर 2024 । शुक्रवार को शिवपुरी, टिहरी गढ़वाल में राज्य स्तरीय साहसिक प्रशिक्षण केंद्र का भव्य उद्घाटन कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने विधिवत हवन-पूजन के साथ किया। 348.63 लाख की लागत से बने इस केंद्र का लोकार्पण करते हुए उन्होंने खेल और साहसिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।
लोकार्पण समारोह के दौरान मंत्री ने केंद्र की डॉरमेट्री, आवासीय डॉरमेट्री, क्लासरूम, स्टोररूम, स्टाफ रूम और रसोईघर सहित सभी खेल इकाइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने पावर लिफ्टिंग के नेशनल खिलाड़ी पृथ्वी सम्राट सेन गुप्ता को मेडल से सम्मानित कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
खेलों के माध्यम से करियर का निर्माण
महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि राफ्टिंग जैसे चुनौतीपूर्ण खेल खिलाड़ियों को न केवल मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि उन्हें करियर के अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने घोषणा की कि नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी और इनाम की राशि को दोगुना कर दिया गया है। खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत आरक्षण और प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि कर खेल संसाधनों को सुदृढ़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राफ्टिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षित खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि आगामी नेशनल गेम्स का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।
रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा
प्रदेश के वन, भाषा, निर्वाचन और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र राफ्टिंग के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि राफ्टिंग से क्षेत्र में 5,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। यह केंद्र न केवल राज्य की इकोनॉमी को सुदृढ़ करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य को पहचान दिलाएगा।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिंह सिन्हा, निदेशक प्रशांत आर्य, सहायक निदेशक संजीव पौरी, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी सहित अन्य अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय साहसिक प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के साथ ही टिहरी गढ़वाल अब साहसिक खेलों का प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है, जो न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगा बल्कि राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।