स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में वोटर आईडी बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
टिहरी गढ़वाल । धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र में महाविद्यालय की केंपस एम्बेसडर और गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. सोनी तिलारा ने छात्र-छात्राओं को वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने फार्म 678 के बारे में विस्तृत जानकारी दी और छात्रों को बताया कि उत्तराखंड राज्य में आगामी पालिका और पंचायत चुनावों के मद्देनज़र उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक होना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू सी मैठाणी ने छात्रों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर समिति के सदस्य कैंपस एम्बेसडर डॉ. विजय प्रकाश भट्ट, श्रीमती बागेश्वरी, श्री शीशपाल, डॉ. राजपाल सिंह रावत, डॉ. नताशा, डॉ. आराधना, डॉ. ज्योति, डॉ. सुधा, डॉ. श्रीचना, डॉ. सुशील, डॉ. मनोज, और डॉ. जितेंद्र भी उपस्थित रहे।