Ad Image

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 20 नवंबर 2024। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में मेघा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रितिका द्वितीय और प्रियंका तृतीय स्थान पर रहीं। छात्र वर्ग में निशांत ने बाजी मारी, सुभाष द्वितीय और विवेक तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में अनुज ने प्रथम स्थान हासिल किया, अभिषेक ने द्वितीय और आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में काजल प्रथम, राखी द्वितीय, और श्वेता तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विवेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कृष द्वितीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में राखी प्रथम और आंचल द्वितीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद में
छात्र वर्ग में हिमांशु ने प्रथम, अनुज ने द्वितीय, और सुभाष ने तृतीय स्थान पर कब्जा किया। छात्रा वर्ग में काजल प्रथम, अंशिका द्वितीय, और श्वेता तृतीय स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में
छात्रा वर्ग में मीनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, काजल द्वितीय और निधि तृतीय स्थान पर रहीं। तथा रिले रेस में
पंचम सेमेस्टर की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर की टीमों ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।

अंत में सभी विजेताओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल के संयोजकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस वर्ष की चैंपियन्स ट्रॉफी छात्र अमन और छात्रा काजल को प्रदान की गई।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजिका डॉ. संगीता जोशी बिज्लवाण को धन्यवाद देते हुए प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।

यह क्रीड़ा प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को निखारने और खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने में सहायक रही।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories