स्वास्थ्य विभाग के तत्वधान में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

स्वास्थ्य विभाग के तत्वधान में मनाया गया विश्व एड्स दिवस
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। क्षय रोग अधिकारी/नोडल अधिकारी एडस डा. जितेन्द्र भण्डारी ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 दिसम्बर 2024 को रविवारीय अवकाश होने के कारण आज शुक्रवार को सरास्वती विद्या मन्दिर, नई टिहरी में विश्व एड्स दिवस मनाया गया।

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विद्यालय में एड्स से सम्बन्धित आई.ई.सी. के साथ जानकारी दी गयी। तत्पश्चात् सरस्वती विद्या मन्दिर नई टिहरी से सुमन पार्क नई टिहरी तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 300 प्रतिभागियों छात्र/छात्राओं/अध्यापकों / कार्यक्रम से सम्बन्धित कर्मचारी एवं अन्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया। समस्त छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों को समाज में एडस से बचने के उपाय के सम्बन्ध में जानकारियां अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने को कहा गया।

इस मौके पर जिला कार्यकम समन्वयक एन.टी.ई.पी. कार्यकम कमला तोपवाल, आई.सी.टी.सी. काउन्सलर मुकेश महर, प्रधानाचार्य भवानी दत्त कुनियाल, जयकृत सिंह, आचार्य, मनोज सकलानी, जितेन्द्र सेमल्टी आदि अन्य मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories