विविध न्यूज़

राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में गणतन्त्र दिवस समारोह

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद समाचार * 26 जनवरी
जामनीखाल: राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी नैखरी, टिहरी गढ़वाल में 72वां गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 देवेन्द्र रावत के द्वारा प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण किया गया।

इस समारोह में महावि़द्यालय के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त समीपवर्ती प्राइमरी कक्षा के नन्हें मुन्हें बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ देश भक्ति नारे लगाये।

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 देवेन्द्र रावत जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए छात्रों को संविधान की जानकारी प्रदान की। उन्होनें बताया कि आज के दिन से ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और हम सभी को व्यापक संवैधानिक अधिकार दिये गये थे।

इस अवसर पर निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, उतराखण्ड के द्वारा दिये गये संदेश का वाचन डाॅ0 आशुतोष जंगवाण जी के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री केदार नाथ भट्ट जी ने छात्रों को सम्बोधित किया और उन्हें भारतीय संविधान की जानकारी से रूबरू कर अपने अधिकारों के प्रति निष्ठावान बने रहने का आर्शीवचन दिया।

नरेश लाल जी ने इस अवसर पर संविधान निर्माता डाॅ0 भीम राव अम्बेडकर जी एवं संविधान कमेटी के सभी सदस्यों के योगदान के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये। गणतन्त्र दिवस समारोह में छात्र छात्रओं ने भी कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर बी0ए0 पंचम सेमेस्टर के छात्र मनोज कुमार ने गणतन्त्र शब्द को परिभाषित कर संविधान के बारे में बताया। प्राइमरी कक्षा के नन्हें मुन्हें बच्चों ने भी इस अवसर पर भाषण देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

इस समारोह के अवसर पर विजय प्रकाश बागड़ी, पवन कुमार, अजय लिंगवाल, दिनेश पुण्डीर, चैन सिंह बिष्ट, अकलेश लिंगवाल, भुवनेश बिष्ट, मुकेश लाल आदि सभी उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!