उत्तराखंड जवाहर नवोदय एलुमनाई एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, 2025 के लिए कार्य योजनाओं पर मंथन
देहरादून । देहरादून में उत्तराखंड के जवाहर नवोदय विद्यालयों के भूतपूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया और वर्षभर की योजनाओं पर चर्चा हुई। सम्मेलन में पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी गतिविधियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
उत्तराखंड के नवोदय विद्यालयों के छात्रों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से एसोसिएशन को संस्था के रूप में पंजीकृत करने का निर्णय लिया गया। सर्व सहमति से इसका नाम “उत्तराखंड जवाहर नवोदय एलुमनाई एसोसिएशन” रखा गया। इस दौरान 2025 में होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई।
संस्था के मुख्य प्रस्तावों में उच्च शिक्षा के लिए जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक सहायता, नवोदय विद्यालयों के छात्रों को करियर गाइडेंस, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, पर्यावरण संरक्षण के लिए गतिविधियां आयोजित करना और रक्तदान शिविरों का आयोजन शामिल है।
सम्मेलन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। सत्यदीप शाह को अध्यक्ष, रमेश सिंह रावत और हरीश चौहान को उपाध्यक्ष, अचला असवाल और विकास रिन्वी को सचिव, अरुण सैनी को कोषाध्यक्ष, विक्रम ठाकुर को मीडिया प्रभारी, और रश्मि रावत व आकाश जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
यह पहल नवोदय विद्यालयों से जुड़े पूर्व छात्रों को संगठित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।