Ad Image

कसमोली-आगरा खाल थौल के दूसरे दिन साइकिल सवार दल के सदस्यों का किया गया भव्य स्वागत

कसमोली-आगरा खाल थौल के दूसरे दिन साइकिल सवार दल के सदस्यों का किया गया भव्य स्वागत
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। कसमोली- आगरा खाल थौल आयोजन एम०टी० वी में शामिल के दूसरे दिन साइकिल सवार ऋषिकेश से चलकर सिद्ध पीठ कुञ्जापुरी में माता के दर्शन कर आगरवाल पहुंचे जहां ढोल दमाऊ और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया।

साइकिल दल में पहाड़ी पैडलर्स के 20 सदस्य और 10 स्थानीय युवा शामिल थे। दूसरी ओर, कसमोली बुग्याल में महिलाओं और पुरुषों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

आगरा खाल से 3 किलोमीटर लंबी ट्रेल पर हाइकिंग करते हुए साइकिल दल कसमोली बुग्याल पहुंचा। वहां पतंगबाजी, ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक मंडाण और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्वों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत, पूर्व प्रमुख बीरेंद्र सिंह कंडारी, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष डी.एन. रतूड़ी, महामंत्री विकास रावत, गजेन्द्र रमोला, अजय कंडारी, अजेन्द्र रमोला और रोहित नौटियाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories