डोबरा चांठी में “कोथीग” मेले का आयोजन: पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं मेले: विक्रम नेगी
टिहरी गढ़वाल। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने डोबरा चांठी में आयोजित “कोथीग” मेले का उद्घाटन करते हुए मेलों और थोलों के सांस्कृतिक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा हैं और इनके संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेले सामाजिक संबंधों को मजबूत करते हैं, जहां गांव की महिलाएं आपस में सुख-दुख साझा करती हैं।
मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, झूले और दुकानों में विविध वस्तुएं प्रदर्शित की गईं, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनीं। विक्रम सिंह नेगी ने डोबरा चांठी को पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह स्थान तकनीकी और निर्माण के लिहाज से विशिष्ट पुल के लिए प्रसिद्ध है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि डोबरा चांठी में शीघ्र ही बोटिंग सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस संदर्भ में उन्होंने टिहरी झील विकास प्राधिकरण के सीईओ मयूर दीक्षित से बातचीत कर बोटिंग प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का आग्रह किया।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने स्थानीय पर्यटन और रोजगार को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि झील से जुड़े कार्यों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने बाहरी लोगों को झील से जुड़े कार्य सौंपे जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि मेले में स्थानीय पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, कुलदीप सिंह पंवार, उमेश चरण गोसाई, शाहदाब हसन, समर सिंह राणा, मनोज भंडारी, अमजद खान, सत्य राणा, विजय पाल नेगी, अजय लाल, नरेंद्र रावत, राजेंद्र जुयाल, विक्रम राणा समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।