नगर निगम ऋषिकेश ने विभिन्न स्थलों पर की अलाव की व्यवस्था
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश द्वारा 17 दिसंबर 2024 को शहर के विभिन्न स्थलों पर अलाव जलाने का कार्य किया गया। यह अलाव आईएसबीटी, बड़ौनी चौक, त्रिवेणी घाट, कोयल ग्रांट चौक, चंद्रभागा पुल के समीप, वीरभद्र तिराहा, जंगलात चौकी के पास, एम्स के पास, पुराना रेलवे स्टेशन, दुर्गा मंदिर समेत अन्य स्थानों पर लगाए गए।
रात्रि के समय नगर निगम ऋषिकेश के रैन बसेरे में कुल 18 लोग ठहरे। इनमें 5 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं।