टिहरी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
टिहरी गढ़वाल 18 दिसंबर 2024। बुधवार को टिहरी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों को इन क्षेत्रों में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
विधायक ने नीतिगत निर्णयों पर दिया जोर
बैठक में विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि सड़कों और पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए ठोस नीतिगत निर्णय लेना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चयनित कर ली गई है और संबंधित विभागों को इस दिशा में तेज़ी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विभागीय अधिकारियों को सूचित करने का आग्रह किया ताकि आगामी बैठकों में ठोस समाधान निकाला जा सके।
जिलाधिकारी ने दी समय सीमा तय करने की हिदायत
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों से योजनाओं की समग्र कार्यवाही की टाइमलाइन बनाने और जनप्रतिनिधियों को उनकी प्रगति की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को 15 दिनों के भीतर सड़कों की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जिला पंचायत के अधिकारियों को सड़कों की सफाई सुनिश्चित करने और दुकानों एवं फूड वैन के पास डस्टबिन रखने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में विभिन्न सड़क परियोजनाओं, जैसे कुठ्ठा-हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज मोटर मार्ग, कुठ्ठा-जाख-डोबरा मोटर मार्ग, कैंथूली-नेखरी मोटर मार्ग, और अंजनीसैंण-कपरयाणीसैंण मोटर मार्ग की प्रगति पर चर्चा हुई। वन भूमि हस्तांतरण और डामरीकरण में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
पेयजल योजनाओं की समीक्षा
पेयजल विभाग ने क्षेत्र में जल की मांग, उपलब्धता और जल स्रोतों के संरक्षण पर प्रकाश डाला। सारज्यूला पंपिंग योजना और कोश्यिार पेयजल योजना को प्राथमिकता दी गई। जल जीवन मिशन के तहत अंजनीसैंण और जाखणीधार बाजार को कवर करने और नई टिहरी शहर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई तेज़ करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, डीडीओ मोहम्मद असलम, अधीक्षण अभियंता मनोज बिष्ट, विनोद रतूड़ी, उदय रावत समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।