सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीती तीसरी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता, टिहरी टाइगर को 10 रनों से हराया
टिहरी गढ़वाल, 1 दिसंबर 2024। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विचार मंच टिहरी और सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीसरी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज बड़े रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी ने टिहरी टाइगर को 10 रनों से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले का रोमांच
फाइनल मैच का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट ने किया। उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं और खेल भावना को बनाए रखने का संदेश दिया।
टॉस जीतकर टिहरी टाइगर ने गेंदबाजी चुनी
सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। अस्मित की शानदार पारी (20 गेंदों में 38 रन, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। राजपाल ने 31 और आदर्श ने 17 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में टिहरी टाइगर के अतुल और अजय ने 1-1 विकेट झटके।
104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी टाइगर की शुरुआत मजबूत रही। सलामी बल्लेबाज ऋतिक (45 रन, 23 गेंद) और अतुल (36 रन) ने टीम को अच्छी स्थिति में लाया। गौतम ने 23 रन (13 गेंद) का तेज योगदान दिया, लेकिन टीम 10 रनों से लक्ष्य से चूक गई। सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से अस्मित ने 2 विकेट लिए, जबकि राजपाल और प्रध्युम्न ने 1-1 विकेट झटके।
पुरस्कार और सम्मान
अस्मित को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए फाइनल का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गौतम शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि, भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अंपायरिंग हिमांशु और नवजीत ने संभाली। आयोजन समिति में अमन, रोहित, किशन प्रसाद, और अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।