Ad Image

35वीं पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का दूसरा दिन, रोमांचक खेलों का आनंद लेने के लिए टिहरी झील में जुटी रही भीड़

35वीं पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का दूसरा दिन, रोमांचक खेलों का आनंद लेने के लिए टिहरी झील में जुटी रही भीड़
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 11 दिसम्बर । टिहरी झील में आयोजित 35वीं पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 के दूसरे दिन खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। इस आयोजन में 22 राज्यों के 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को बांधे रखा। चैंपियनशिप का आयोजन टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में किया जा रहा है, जो 13 दिसंबर तक चलेगा।

राष्ट्रीय खेल 2025 के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिताओं के साथ, यह आयोजन टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के तीसरे संस्करण का भी हिस्सा है। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और टिहरी झील में बोटिंग का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के प्रयासों से टिहरी जिला विश्व स्तर पर वाटर स्पोर्ट्स के लिए पहचाना जाएगा।

पहले और दूसरे दिन हुए फाइनल मुकाबलों में कैनोइंग के सी-4 इवेंट में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) की टीम ने जीत हासिल की, जबकि ओडिशा और मध्य प्रदेश की टीमें क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। कैनोइंग के के-2 और के-4 महिला इवेंट्स में ओडिशा विजेता रही। सी-2 और सी-1 महिला मुकाबलों में SSCB की टीम ने जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की रीजनल आउटरीच ब्यूरो, देहरादून के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। ऋषिकेश से आई टीम ने गंगा आरती की दिव्य प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आरके विश्नोई ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि यह आयोजन टिहरी झील को देश में वाटर स्पोर्ट्स का प्रमुख केंद्र बनाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने स्थानीय युवाओं के लिए टीएचडीसी की हाइ परफॉर्मेंस एकेडमी के योगदान का भी उल्लेख किया। निगम के निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक होगा।

महाप्रबंधक डॉक्टर अमरनाथ त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार शाम को विशेष लेजर शो का आयोजन किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए एक और आकर्षण होगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories