राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एड्स दिवस पर संगोष्ठी आयोजन
टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी टिहरी गढ़वाल में एनएसएस इकाई के द्वारा एडस दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन एवं जन जागरूकता रैली निकाली गई। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय से डॉक्टर सुषमा चौधरी एवं राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी से डॉक्टर निकिता गुसाई मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीना द्वारा किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स दिवस मनाने के उद्देश्य एवं एड्स के कारण लक्षण और बचाव पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।साथ ही डॉक्टर सुषमा चौधरी द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया की जागरूकता ही एड्स से बचाव का उपाय है और डाक्टर निकिता गुंसाई द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स के अलावा अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। छात्र-छात्राओं में कुमारी संजना ने एड्स दिवस पर विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ए .के सिंह द्वारा एड्स पर विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को एड्स से संबंधित जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम के पश्चात सभी NSS के स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय के समीपवर्ती ग्राम सभा जाजल में जन जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त NSS के स्वयंसेवी प्राध्यापक वर्ग एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।