पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू, मैदानों में ठंडी हवाओं का कहर
नई टिहरी में बारिश शुरू, ठंड से हाल बेहाल
टिहरी /पौड़ी/चमोली। उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट लेते हुए ठंड का असर और गहरा दिया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ठंडक अब मैदानी इलाकों तक पहुंचने लगी है। नई टिहरी में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, और दोपहर के बाद बारिश ने दस्तक दे दी। इस मौसम ने ठंड को और तीव्र बना दिया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।
बर्फबारी का असर: नई टिहरी में कड़कती ठंड
नई टिहरी के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी ने मौसम को और भी सर्द बना दिया है। बारिश के चलते ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ गया है। स्थानीय निवासी हीटर और अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। बाजारों में चहल-पहल कम हो गई है, और अधिकांश लोग घरों में ही रहने को मजबूर हो गए हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट: ठंड में और इजाफे की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान और नीचे गिर सकता है। विभाग ने लोगों को विशेष रूप से सुबह और शाम के समय सतर्क रहने और गरम कपड़े पहनने की सलाह दी है। ठंड के कारण स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें गीली और फिसलन भरी हो गई हैं, जिससे वाहन चालकों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अत्यधिक ठंड के दौरान घरों में रहने और जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है। ठंड बढ़ने के साथ ही बाजारों में गरम कपड़ों, हीटर, और लकड़ी के अलाव की मांग में तेजी आई है।
नई टिहरी के निवासियों के लिए यह ठंड न केवल चुनौतीपूर्ण है, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता का एक अनोखा अनुभव भी है।