टिहरी गढ़वाल: भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं 28 और 29 दिसंबर को खुली रहेंगी
टिहरी गढ़वाल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने नागर निकायों के सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद टिहरी की 10 निकायों के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक चलानी है। इस दौरान प्रत्याशियों को जमानत धनराशि चालान के माध्यम से जमा कराने के साथ-साथ चुनाव खर्च के लिए पृथक बैंक खाता खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बैंक अवकाश के कारण 28 और 29 दिसंबर को चुनाव संबंधी कार्यों में रुकावट हो सकती थी, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि भारतीय स्टेट बैंक की समस्त शाखाएं इन दोनों दिनों में सामान्य जन के लिए खुली रहेंगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से चल सके।
यह कदम चुनाव की पारदर्शिता और समयबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।