Ad Image

शराब और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर टिहरी पुलिस की सख्ती: 18 वाहन सीज, 14 गिरफ्तार

शराब और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर टिहरी पुलिस की सख्ती: 18 वाहन सीज, 14 गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जनपद टिहरी गढ़वाल में पुलिस द्वारा देर रात्रि विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने और तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार इस अभियान का संचालन किया गया।

25 दिसंबर की रात को अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में मुनि की रेती थाने के प्रभारी निरीक्षक ने थाना क्षेत्र में चेकिंग टीमों का गठन किया। अभियान के तहत मधुबन तिराहा, शिवानंद गेट, और तपोवन तिराहा पर विशेष चेकिंग प्वाइंट स्थापित किए गए।

चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, और उनके चार पहिया व दोपहिया वाहन सीज किए गए। इसके अलावा, तेज गति से वाहन चलाने वाले चार वाहनों को भी सीज किया गया। 15 अन्य वाहनों से संयोजन शुल्क के रूप में 8,000 रुपये वसूले गए।

अभियान में एसएसआई योगेश चंद्र पांडेय, एसआई सचिन पुंडीर, एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई नंद किशोर, एसआई प्रदीप रावत, एसआई किशन देवरानी, एसआई मनोज ममगाईं, एसआई आशीष शर्मा, एडीएसआई दीपक रावत और थाना मुनि की रेती के अन्य कर्मचारी शामिल थे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories