चमोली में 9 से 11 जनवरी तक घूमेगी 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल “शुभंकर मौली”
चमोली। चमोली में 9 से 11 जनवरी 2024 तक 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा का आयोजन होगा। शुभंकर मौली 6 से 8 जनवरी तक जिले में प्रचार करेगा। मशाल 9 जनवरी को बागेश्वर से चमोली पहुंचेगी और गोपेश्वर में रात्रि विश्राम करेगी।
10 जनवरी को गोपेश्वर के पुलिस मैदान में मशाल रैली और भव्य पांडवाज शो आयोजित होगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रचार, यातायात, पेयजल, सफाई और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
तीन प्रचार वाहन जिले के विभिन्न ब्लॉकों में प्रचार करेंगे। मशाल 11 जनवरी को नंदप्रयाग और गौचर होते हुए रुद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेगी। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।