राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने दिखाया दम, ओडिशा का शानदार प्रदर्शन
टिहरी गढ़वाल 13 दिसम्बर। टिहरी झील में शुक्रवार को 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 के चौथे और अंतिम दिन 200 मीटर कैटेगरी में खेले गए फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए खुद सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।
महिला वर्ग के कयाकिंग और कैनोइंग इवेंट्स में उत्तराखंड और ओडिशा की टीमों का दबदबा देखने को मिला। महिला (के-1) कयाकिंग में उत्तराखंड की प्रतिभागी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि एसएससीबी और मणिपुर की खिलाड़ी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। महिला (के-4) इवेंट में भी उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, केरल और मध्य प्रदेश की टीमें क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
कैनोइंग के महिला (सी-4) इवेंट में ओडिशा ने गोल्ड मेडल जीता, उत्तराखंड ने रजत पदक और मध्य प्रदेश ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में, (के-1) कयाकिंग इवेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि एसएससीबी और महाराष्ट्र ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष (के-4) कयाकिंग में एसएससीबी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता, उत्तराखंड ने रजत पदक और केरल ने कांस्य पदक हासिल किया।
कैनोइंग में पुरुष (सी-1) इवेंट में एसएससीबी ने पहला स्थान प्राप्त किया, मध्य प्रदेश ने दूसरा और हरियाणा ने तीसरा स्थान पाया। पुरुष (सी-4) में भी एसएससीबी ने स्वर्ण पदक जीता, ओडिशा ने रजत और छत्तीसगढ़ ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया, और इस आयोजन ने आने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए एक उच्चस्तरीय मंच तैयार किया।
समापन समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की गरिमामयी उपस्थिति रही। यहां पर आयोजित चैंपियनशिप में 2025 में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफायर मुकाबले भी खेले गए। राष्ट्रीय खेलों के वाटर स्पोर्ट्स से जुड़े मुकाबले टिहरी झील में ही आयोजित किए जाएंगे।