नगर निकायों की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल 24 जनवरी 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 की मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जनपद क्षेत्र की 10 नगर निकायों की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगरपालिका परिषद टिहरी की मतगणना आईटीआई नई टिहरी (फीटर कक्ष) में होगी, जहां 11 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। चंबा के लिए बहुउद्देशीय भवन आईटीआई नई टिहरी कक्ष संख्या-2 में 9 टेबल, जबकि मुनिकीरेती के लिए शहीद भगत सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर के मीटिंग हॉल (प्रथम तल) में 13 टेबल लगाई गई हैं।
तपोवन के लिए शहीद भगत सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर कक्ष संख्या-11 (भूतल) में 4 टेबल, देवप्रयाग के लिए राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर स्मार्ट रूम कक्ष संख्या-2 (प्रथम तल) में 6 टेबल और कीर्तिनगर नगर पंचायत के लिए स्मार्ट रूम कक्ष संख्या-1 (प्रथम तल) में 5 टेबल लगाई गई हैं। गजा नगर पंचायत के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक गजा कक्ष संख्या-1 (भूतल) में 4 टेबल, चमियाला के लिए क्षेत्र पंचायत प्रमुख कार्यालय भिलंगना के पुराने भवन में 5 टेबल, लम्बगांव के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय प्रतापनगर के मीटिंग हॉल में 5 टेबल और घनसाली नगर पंचायत के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय भिलंगना में 7 टेबल लगाई गई हैं।
जिलाधिकारी ने टिहरी और चंबा के मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर विद्युत व्यवस्था, इंटरनेट, सीसीटीवी, टेबल-वाइज मतगणना प्रक्रिया, डेटा कलेक्शन, सीलिंग और मतगणना अभिकर्ताओं के पासों की जांच की। उन्होंने संबंधित आरओ को निर्देश दिए कि पोस्टल बैलेट की मतगणना पहले की जाए और प्रत्येक टेबल पर डबल चेकिंग सुनिश्चित की जाए।
इसके बाद, जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी ने समस्त आरओ के साथ वर्चुअल बैठक कर मतगणना से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों को पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाए ताकि मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो सके।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी आयुष अग्रवाल, एएसपी जेआर जोशी, डीपीआरओ एमएम खान, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, ईओ नगरपालिका टिहरी संजय कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।