भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी निकाय चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे: राजेश्वर पैन्यूली

भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी निकाय चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे: राजेश्वर पैन्यूली
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 जनवरी 2025। भाजपा नेता और चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली ने भरोसा जताया है कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे। टिहरी के एक स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

सीए राजेश्वर पैन्यूली जी

श्री पैन्यूली ने बताया कि उन्होंने प्रतापनगर, घनसाली, चमियाला और टिहरी क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से अपील की है। उनके अनुसार, क्षेत्र के लोगों में भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों को लेकर सकारात्मक रुझान है, जो निकाय चुनाव में पार्टी के पक्ष में परिणाम देगा।

उन्होंने दावा किया कि टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। श्री पैन्यूली ने कहा, “जनता भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को देखकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ मजबूती से खड़ी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का विजन और संगठनात्मक ताकत ही पार्टी की सफलता का मुख्य आधार है, जो इन चुनावों में फिर से साबित होगी।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, जाखनीधार के निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख अरविन्द सिंह पंवार, राकेश पेटवाल आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories