मुख्य फार्मेसी अधिकारी चाैहान काे चांदी का मुकुट पहनाकर दी भावभीनी विदाई
टिहरी गढ़वाल, लंबगांव । प्रतापनगर क्षेत्र के बैल्डाेगी गांव निवासी एंव मुख्य फाॅर्मेसी अधिकारी आनंद सिह चाैहान की सेवानिवृति पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाें सहित ग्रामीणाें ने उन्हे चांदी मुकुट पहनाकर भावभीनी विदाई दी ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैंजवाडी कीर्तिनगर मे 2009 से अब तक 16 वर्षाें की लंबी सेवाअवधि के पश्चात सेवानिवृत हुए आनंद सिह चाैहान का अपने गृहक्षेत्र लंबगांव बैल्डाेगी पहुंचने पर ग्रामीणाें ने ढाेल गाजे बाजाें के साथ भव्य स्वागत किया। विदाई समाराेह मे माैजूद पट्टी डागर के बैंजवाडी के ग्रामीणाें ने आनंद सिह चाैहान काे बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ के लिए चांदी का मुकुट पहनाकर भावभीनी विदाई दी ।
इस अवसर पर बैंजवाडी के वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता उम्मेद सिह पंवार ने कहा कि सेवानिवृत हुए चाैहान ने एक कुशल स्वास्थ्य कर्मी हाेने के साथ साथ एक सच्चे सेवक के रूप मे लंबे समय तक जाे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी हैै उन्हे हमेशा याद किया जाता रहेगा । सेवानिवृत हुए चाैहान ने 40 वर्षाें तक 1989 से 2009 तक रामपुर मुरादाबाद यूपी तथा 2009 से अब तक उत्तराखंड के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे अपनी निर्विवाद सेवाएं दी है। उन्हाेने कहा कि अब वे मैदानी क्षेत्राें मे पलायन न करके अपने गांव क्षेत्र मे लाेगाें काे एक सेवक के रूप मे स्वास्थ्य सेवाएं देंगे ।
विदाई समाराेह मे पूर्णा देवी, राय सिह भंडारी, प्रेम सिह भंडारी, भरत सिह भंडारी, जगत भंडारी, मकान भंडारी, त्रैपन भंडारी, दयाल सिह बिष्ट, लाेकपाल कंडियाल, नागेंद्र कंडियाल, जसवीर कंडियाल, कैलाश कंडियाल, आनंद सिह रावत, उम्मेद सिह कंडियाल महानंद राणा, आदि माैजूद थे।