गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला और राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चमोली में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन
चमोली 24 जनवरी 2025। गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खेल विभाग द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट और जीजीआईसी नैग्वाड की प्रधानाचार्या लता झिक्वाण ने किया। दौड़ में छह आयु वर्गों के बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।
अंडर 12 बालकों की 2 कि.मी. दौड़ में प्रथम स्थान यूपीएस गोपेश्वर के अंकुश ने प्राप्त किया। जीआईसी बैरागना के अभय रावत और यूपीएस गोपेश्वर के शौर्य राणा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 14 बालकों की 3 कि.मी. दौड़ में जीआईसी बैरागना के कृष्णा बिष्ट पहले स्थान पर रहे, जबकि जीआईसी गोपेश्वर के अनंत भारती दूसरे और यूपीएस गोपेश्वर के लब बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 बालकों की 5 कि.मी. दौड़ में जीआईसी गोपेश्वर के आयुष फरस्वाण ने प्रथम स्थान हासिल किया। जीआईसी बैरागना के कृष ठाकुर दूसरे और जीआईसी गोपेश्वर के मंयक नेगी तीसरे स्थान पर रहे।
बालक ओपन वर्ग की 7 कि.मी. दौड़ में जीआईसी बैरागना के रितुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीजी कॉलेज गोपेश्वर के प्रियांशु और जीआईसी बैरागना के अमन ठाकुर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 14 बालिकाओं की 3 कि.मी. दौड़ में जीआईसी बैरागना की आरुषि नेगी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि घुडसाल की अंजलि दूसरे और जीजीआईसी गोपेश्वर की वामिका तीसरे स्थान पर रहीं। बालिका ओपन वर्ग की 5 कि.मी. दौड़ में जीआईसी गोपेश्वर की निशा प्रथम स्थान पर रहीं, पीजी कॉलेज गोपेश्वर की ईशा बर्त्वाल ने दूसरा और केंद्रीय विद्यालय की अनुजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश पांडे द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। सबसे कम उम्र के प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजन में निर्णायक मंडल और खेल विभाग के अधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन पृथ्वी सिंह रावत ने किया।