38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया कोटी कॉलोनी टिहरी का स्थलीय निरीक्षण

38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया कोटी कॉलोनी टिहरी का स्थलीय निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 जनवरी, 2025। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कोटी कॉलोनी टिहरी में 03 फरवरी से 06 फरवरी, 2025 तक रोइंग प्रतियोगिता तथा 11 फरवरी से 13 फरवरी, 2025 तक कैनोइंग एण्ड कयाकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जानी प्रस्तावित है।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ 19 जनवरी रविवार को कोटी कॉलोनी टिहरी का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न विभागों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे बोट्स हाउस, अप्रोच रोड़ तथा प्रतिभागियों के जेटी तक उतरने वाले रास्ते का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बोराड़ी को बोट्स हाउस के कार्यों में लेबर बढ़ाकर 25 जनवरी तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कन्ट्रोल सेंटर में लेबलिंग कार्य, वॉशरूम, चंेजिंग रूम आदि कार्य 20 जनवरी तक खत्म करने एवं एरो एडवेंचर सेंटर के समीप फेंसिंग कार्य करने को कहा गया तथा खेल अधिकारी को लोनिवि से समन्वय कर रिवाइज इस्टीमेट दो दिन के भीतर उच्च स्तर पर भेजने को कहा गया।

इसके साथ ही ईओ नगरपालिका टिहरी को खेलों के आयोजन तक दो टाइम की सफाई हेतु सफाई कार्मिक एवं गाड़ी लगाने, जिला सूचना अधिकारी को निर्वाचन के बाद खेलों के प्रचार-प्रसार संबंधी होर्डिंग्स स्थापित करवाने, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को पेयजल एवं सीवरेज व्यवस्था करने, विद्युत की उचित व्यवस्था हेतु अस्थाई फोकस लाईट लगाने हेतु विद्युत विभाग को तथा डीटीडीओ को सोलर लाइट ठीक करवाने, हाईमास्क लगवाने तथा राष्ट्रीय खेलों के दौरान बोटिंग कम/बन्द करने निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने होटलों में खिलाड़ियों की ठहरने एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही ब्रेडिंग, साइनेज, खान-पान व्यवस्था, शौचालय आदि अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधितों ली। आईटीबीपी से कोच जगवीर सिंह ने बताया कि 36 स्पोट्स बोट्स (कयाकिंग/केनो), 04 रेस्क्सू बोट्स तथा 05 इम्पायर बोट्स पहंुच चुकी हैं।

इस मौके पर जिला खेल अधिकारी दीपक रावत, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बोराड़ी योगेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नई टिहरी प्रशान्त भारद्वाज, डीटीडीओ एस.एस. राणा, इवेंट मैनेजमेंट से मनोज, बबलू, प्रदीप, कोच कपूर सिंह, अजय पाल सहित पूर्ति विभाग, नगरपालिका परिषद टिहरी के कार्मिक एंव अन्य संबंधित मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories