38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ और शुभंकर ‘मौली’ का टिहरी आगमन पर भव्य स्वागत

38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ और शुभंकर ‘मौली’ का टिहरी आगमन पर भव्य स्वागत
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 जनवरी 2025। 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ और शुभंकर ‘मौली’ का बुधवार को टिहरी मुख्यालय नई टिहरी में ढोल-दमाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहित होकर शुभंकर मौली के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाई। इस दौरान डाइजर से हनुमान चौक तक बालक और बालिका वर्ग में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं, डाइजर से बोराड़ी स्टेडियम तक प्रभात फेरी और मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

बोराड़ी स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा सात अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पदक विजेताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित खिलाड़ियों में आईटीबीपी के एशियन गेम्स पदक विजेता जगवीर सिंह, उत्तराखंड पुलिस के राष्ट्रीय पदक विजेता राजीव कुमार, दो बार एशियन चैंपियनशिप विजेता करुणा देवी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैफरी नवीन रयाल, एशियन चैंपियनशिप प्रतिभागी रोहित पंवार और अमर शर्मा, तथा अंतरराष्ट्रीय रैफरी और राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश शर्मा शामिल रहे।

इस अवसर पर निर्वाचन विभाग ने सभी को आगामी चुनावों में मतदान करने की शपथ दिलाई और स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता गतिविधियां आयोजित कीं। खेल और सूचना विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में विजेताओं को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में विशाल सिंह ने प्रथम, महेश ने द्वितीय और ऋषभ लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में आयशा गैरोला प्रथम, सिमरन रावत द्वितीय और शालिनी तृतीय स्थान पर रहीं।

जिला खेल अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली का 14 जनवरी को जनपद रुद्रप्रयाग से टिहरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत टिहरी में रोइंग, कैनोइंग एंड कयाकिंग, बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में 600 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल विभाग और जिला प्रशासन सभी तैयारियों में जुटा हुआ है।

कार्यक्रम में डीईओ पीआरडी पंकज तिवारी, एडीईओ विजय तिवारी, डीटीडीओ एस.एस. राणा, स्कूली बच्चे, एनसीसी के छात्र, मीडिया कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। संचालन युवा कल्याण विभाग के सुरेश गुसाईं ने किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories