टिहरी में नागर निकाय चुनाव हेतु कार्मिक रैण्डेमाइजेशन
टिहरी गढ़वाल, 04 जनवरी, 2025 । शनिवार को एनआईसी कक्ष नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024-25 के सफल संचालन के लिए कार्मिकों का पहला रैण्डेमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने, पोलिंग बूथों की जांच करने और सूचना प्लैक्स के डिजायन पर ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मतदान पेटियों का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, डीपीआरओ एम.एम. खान, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, पंचस्थानीय दीपा कौर और डीईओ बेसिक हेमलता भट्ट भी उपस्थित रहे।