38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी गढ़वाल में खेल आयोजनों की तैयारियां जोरों पर: डीएम ने ली बी

38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी गढ़वाल में खेल आयोजनों की तैयारियां जोरों पर: डीएम ने ली बी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी गढ़वाल में आयोजित होने वाले खेल आयोजनों की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में 3 से 6 फरवरी तक कोटी कॉलोनी में रोइंग प्रतियोगिता, 11 से 13 फरवरी तक कैनोइंग और कयाकिंग प्रतियोगिता, 27 से 31 जनवरी तक शिवपुरी में बीच हैंडबॉल, 3 से 6 फरवरी तक बीच वॉलीबॉल और 9 से 13 फरवरी तक कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की योजना पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोटी कॉलोनी में सड़कों और बोट हाउस का निर्माण शीघ्र पूरा करने, हाईमास्क लाइट्स की स्थापना, सोलर लाइट्स की मरम्मत, रेस्क्यू बोट्स की मरम्मत और सीवर ड्रेनेज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, कंट्रोल रूम की व्यवस्था और फिनिशिंग प्वाइंट पर रेलिंग लगाने का आदेश दिया गया। शिवपुरी में स्वास्थ्य, पेयजल और बिजली सेवाओं की तैनाती के लिए टेंटीव प्लान तैयार करने और होटलों की वैरिफिकेशन के लिए चेकलिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभागों को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने के लिए कहा गया ताकि समन्वय बना रहे।

बैठक में 15, 16 और 17 जनवरी को राष्ट्रीय खेल मशाल “तेजस्विनी” कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। 15 जनवरी को सुबह 9:30 बजे डाइजर से क्रॉस कंट्री दौड़ और 11:30 बजे बौराड़ी स्टेडियम में खेल से जुड़ी महान हस्तियों के सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, जिला खेल अधिकारी दीपक रावत, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीईओ हेमलता भट्ट, आईटीबीपी के अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories