जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन
टिहरी गढ़वाल 21 जनवरी 2025 । टिहरी में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु मंगलवार 21 जनवरी को एनआईसी नई टिहरी में जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित एवं प्रेक्षक रामजी शरण शर्मा (न.पा.प. टिहरी/चम्बा एवं न.पं.गजा) की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का रैंडम तकनीक से तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नागर निकाय चुनाव के तहत आज 21 जनवरी को सांय 05 बजे के बाद प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार व सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन नहीं किया जायेगा। सभी आरओ/एआरओ एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग करने तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-126 का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि प्रिन्ट या इलैक्ट्रानिक मिडिया में पूर्व से प्रसारित किये जा रहे किसी ऐसे विज्ञापन को प्रसारित किया जा सकता है जिसमें आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया गया हो, किन्तु इसमें ऐसी कोई निर्वाचन संबंधी बात न हो जिससे निर्वाचन के परिणामों को प्रभावित करने या अभ्यर्थियों या किसी विशेष दल की सम्भावना को प्रोत्साहित करने /प्रतिकूल प्रभाव डालने का अर्थ लगाया जाय। प्रिन्ट मिडिया पर निर्वाचकों से मतदान करने की अपील का विज्ञापन दिया जा सकता है। इलैक्ट्रानिक मिडिया में प्रत्याशी, राजनैतिक दल या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कोई भी निर्वाचन संबंधी बात का साक्षात्कार, बैठक, बहस इत्यादि प्रसारित नहीं की जायेगी।
इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पाण्डेय, पीडी डीआरडीए/नोडल कार्मिक व्यवस्था पी.एस. चौहान, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, डीआईओ एनआईसी कुसुम, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, एडीईओ पंचास्थानीय दीपा कौर, भूमि संरक्षण अधिकारी/नोडल वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी पी.के. काला, डीईओ बेसिक हेमलता भट्ट उपस्थित रहे।