‘‘वोट जैसा कुछ भी नही, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई
टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस थाना फील्ड नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में समस्त उपस्थितों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने सभी चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने एक बीएलाओ चरण सिंह को अच्छा कार्य किये जाने पर सम्मानित किया गया, जबकि दो नये वोटरों आदित्य नेगी तथा संजना चौहान को वोटर आईडी दी।
इसके साथ ही गणतंत्र दिवस एवं राष्टीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा अंडर 17 फुटबाल प्रतियोगिता बोराड़ी स्टेडियम में आयोजित करवाई गई। इससे पूर्व डीओ पीआरडी पंकज तिवारी ने खिलाड़ियों एवं अन्य उपस्थितों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि फुटबाल प्रतियोगिता कार्यक्रम में विजेता टीम न्यू दरबार की रही, जिसने घंटाघर इलेवन को 2-1 से पराजित किया। उन्होंने सभी खेलो के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ आगे बढ़ ने को सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में रेफरी, खेल कोच देवेंद्र सिंह राणा रहे, विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को 26 जनवरी पर पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, डीपीआरओ एम.एम. खान, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला, ममता भट्ट, उत्तम नेगी, विजयपाल, अमित नैथानी, विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया बंधु एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।