विविध न्यूज़

भारतीय मुक्केबाज़ों का धमाल, एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में छह स्वर्ण सहित जीते 21 पदक

Please click to share News

खबर को सुनें

भारतीय मुक्केबाज़ों का धमाल, एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में छह स्वर्ण सहित जीते 21 पदक

भारतीय मुक्केबाजों ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फुजैराह में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में छह स्वर्ण, नौ सिल्वर और छह कांस्य सहित कुल 21 पदक जीते। टूर्नामेंट में 26 देशों के मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। भारत कुल पदकों के मामले में शीर्ष पर जबकि तालिका में उज्बेकिस्तान (8 स्वर्ण सहित 20 पदक) के बाद दूसरे स्थान पर रहा।

भारतीय पुरुष टीम ने दो स्वर्ण, तीन रजत और इतने ही कांस्य, जबकि महिलाओं ने चार स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य जीते। पुरुषों में विश्वनाथ सुरेश (46 किग्रा), विश्वामित्र चोंगथम (48 किग्रा), जबकि महिलाओं में नेशनल चैंपियन कल्पना (46 किग्रा), प्रीति दहिया (60 किग्रा), तशबीर कौर संधू (80 किग्रा) और अल्फिया तरन्नम पठान (80 किग्रा से अधिक) ने पीले तमगे जीते।

योगेश (63 किग्रा), जयदीप रावत (66 किग्रा), राहुल (70 किग्रा), तमन्ना (48 किग्रा), तन्नू (52 किग्रा), नेहा (54 किग्रा), खुशी (63 किग्रा), शारवरी कल्यांकर (70 किग्रा) और खुशी (75 किग्रा) ने रजत जीते। रिंकू (50 किग्रा), अंबेश्वरी देवी (57 किग्रा), माही लामा (66 किग्रा), विजय सिंह (50 किग्रा), विक्टर सिंह शेखोम (52 किग्रा) और वंशज (60 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!