Ad Image

ओणेश्वर महादेव मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करे सरकार: प्रदीप रमोला

ओणेश्वर महादेव मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करे सरकार: प्रदीप रमोला
Please click to share News

ओणेश्वर, कोटेश्वर और थकलेश्वर महादेव मंदिरों में तीन दिवसीय मेले की धूम

टिहरी गढ़वाल 26 फरवरी। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण के सिद्धपीठ ओणेश्वर महादेव मंदिर, पट्टी भदूरा के कोटेश्वर महादेव मंदिर पुजारगांव, और पट्टी रौणद रमौली के पुजारगांव में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत धूमधाम से हुई। पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मंदिर में फूल, चावल, पिठाई, फल और सिरेफल अर्पित कर मन्नतें मांगी।

ओणेश्वर महादेव मंदिर में मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रशासक प्रदीप रमौला ने विधिवत पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर ओणेश्वर, कोटेश्वर और थकलेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाले मेले क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर होने के साथ-साथ सुख, समृद्धि और सौहार्द के प्रतीक भी हैं, जिन्हें संजोकर रखना सभी की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष ओणेश्वर महादेव मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिससे दर्शन करने वालों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता है। इसे सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए उन्होंने राज्य सरकार से ओणेश्वर महादेव मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करने की मांग की।

इस अवसर पर पट्टी ओण के देवल, खरौली और कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका भट्ट, ओणेश्वर महादेव के पशुवा पदम सिंह राणा, कोटेश्वर महादेव के पशुवा रेबत सिंह पंवार, भाजपा मुखेम मंडल अध्यक्ष बसंत चौहान, पत्रकार देवेंद्र दुमौड़ा, विशन सिंह रांगड़, बरफ चंद रमौला, राकेश थलवाल, जयेंद्र सेमवाल, वीरचंद रमौला, संदीप रावत, हरि प्रसाद डिमरी, गजेंद्र रावत, रोशन चौहान, संजय पैन्यूली, तेजपाल पंवार, प्रवीण पंवार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories