Ad Image

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 फरवरी। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत तुणगी के सार्वजनिक भवन में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.एन. नोडियाल ने की, जबकि ग्राम प्रधान तुणगी अरविंद जियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओमप्रकाश ने किया।

मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए समाज और राष्ट्र के साथ जुड़ने का आह्वान किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. नोडियाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओमप्रकाश ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आगामी गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर डॉ. लीना पुंडीर, डॉ. इलियास, डॉ. प्रेम सिंह राणा, श्री शौकीन सजवान, सूरज, नरेंद्र, पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी अरविंद रावत, नवीन कुमार, आर्यनदीप, ऋषभ नेगी, साहिल चंद सहित सभी स्वयंसेवक और शिविरार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सूक्ष्म जलपान हुआ, जिसके बाद आगामी कार्य दिवस की तैयारी की गई। स्वयंसेवकों को पांच समूहों में विभाजित कर कैम्प कमांडर नियुक्त किए गए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories