ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में ‘नमामि गंगे’ अभियान का शुभारंभ

टिहरी गढ़वाल, 07 फरवरी 2025 । ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग की नमामि गंगे समिति के तत्वाधान में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित एक सप्ताह तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं की श्रृंखला का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 7 फरवरी से 13 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें जागरूकता अभियान, प्रतियोगिताएँ एवं विविध कार्यक्रम शामिल हैं।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर स्थानीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवप्रयाग, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज तथा राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने गंगा स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा जैसे विषयों पर अपनी कला एवं रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में गंगा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जिससे वे स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभा सकें। आगामी दिनों में निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, स्वच्छता रैली एवं गंगा घाटों की सफाई अभियान जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।