Ad Image

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कोटेश्वर परियोजना में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कोटेश्वर परियोजना में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 20 फरवरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कोटेश्वर परियोजना के चिकित्सालय द्वारा आई.एम.ए. ब्लड बैंक, देहरादून के सहयोग से दिनांक 19 फरवरी 2025 को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी द्वारा किया गया, जिन्होंने रक्तदान को समाज की सर्वोच्च सेवा बताते हुए इसे मानवता का महादान करार दिया।

रक्तदान – सेवा और स्वास्थ्य का संगम

इस शिविर में 72 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें 69 पुरुष एवं 3 महिलाएँ शामिल थीं। कर्मचारियों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला, जिससे यह सिद्ध होता है कि समाजहित के कार्यों में टीएचडीसी के कर्मियों की गहरी प्रतिबद्धता है।

श्री जोशी ने अपने संबोधन में कहा,
“रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने का कार्य करता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। यह रक्तचाप को नियंत्रित करता है, हृदय को स्वस्थ रखता है और शरीर में नई ऊर्जा का संचार करता है। हमें स्वयं, अपने परिवार एवं समाज को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि रक्त की कमी के कारण किसी की भी मृत्यु न हो।”

संगठन और समाज के लिए प्रेरणादायक पहल

शिविर में मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक) श्री एम. के. सिंह, अपर महाप्रबंधक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री डी. पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (ओ. एंड एम.) श्री डी. एस. चौहान, डॉ. जी. श्रीनिवास, श्रीमती अमिता पंवार, अंजना भट्ट, आई.एम.ए. ब्लड बैंक, देहरादून के विशेषज्ञ, एवं कोटेश्वर चिकित्सालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

टीएचडीसी का निरंतर योगदान

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड समय-समय पर ऐसे सामाजिक और स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है, जिससे न केवल कर्मचारियों बल्कि पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है। यह रक्तदान शिविर सामुदायिक सहयोग और सेवा भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना।

रक्तदान करें, जीवन बचाएँ!

“रक्तदान महादान है, इसे अपनाएँ और दूसरों को भी प्रेरित करें।”


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories