तीन दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न

टिहरी गढ़वाल। घनसाली ब्लॉक मुख्यालय में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर के अंतिम दिन 45 नए पासपोर्ट बनाए गए, जिससे कुल 135 पासपोर्ट जारी किए गए। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि सभी पासपोर्ट ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बनाए गए।
भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांवों जैसे बासर, बूढ़ाकेदार, भिलंग, ग्यारह गांव, हिंदाव पट्टी, साथ ही चमियाला और घनसाली कस्बे के नागरिकों को इस सेवा का लाभ मिला। नगर पंचायत चमियाला के अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि घनसाली क्षेत्र के कई युवा और उनके परिजन विदेश में नौकरी कर रहे हैं या अस्थायी रूप से निवास कर रहे हैं। ऐसे में पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ने से यह सुविधा ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है।
मोबाइल वैन शिविर में पहुंचे लोगों के फिंगरप्रिंट और अन्य औपचारिकताएं डिजिटल माध्यम से त्वरित रूप से पूरी की गईं। शिविर में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि पहले दिन 42, दूसरे दिन 48 और तीसरे दिन 45 पासपोर्ट बनाए गए। कुल 135 पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कर तैयार किए गए, जिन्हें जल्द ही लाभार्थियों के घरों पर भेज दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक प्रभावी और उपयोगी सेवा बताया। इस मौके पर विशाल, नीरज रतूड़ी, विकास बडोला और मुकेश बिष्ट सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।