Ad Image

उत्तराखंड परिषदीय परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च, 2025 तक होंगी आयोजित

उत्तराखंड परिषदीय परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च, 2025 तक होंगी आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद टिहरी गढ़वाल में परिषदीय परीक्षा 2025 को पारदर्शिता एवं निर्विघ्न रूप संपादित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नई टिहरी में आयोजित बैठक में उत्तराखंड परिषदीय परीक्षाओं को लेकर जनपद में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों की जानकारी लेते हुए केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा/गोपनीयता को बनाये रखने में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम को कार्यात्मक कराने, मोबाइल फोन ऑन रखने, बच्चों की पहचान सघनता से चैक करने तथा किसी परीक्षार्थी के नकल करते हुए पकड़े जाने पर गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही करने को कहा गया। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन मंे कार्य करने तथा अपनी-अपनी टीम को ब्रीफ करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत एएसपी को अपने स्तर से परीक्षा केन्द्रों की परिधि को चैक करवाने हेतु संबंधितों को निर्देशित करने, डीओ पीआरडी को आवश्यकतानुसार पीआरडी जवानों को तैनात करने तथा साथ ही कोई दिक्कत हो तो अवगत कराने को कहा गया। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपादित करवाने हेतु सभी को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों को नैतिकता के साथ कार्य करने को कहा।

 मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने बताया कि परिषदीय परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च, 2025 तक आयोजित की जायेंगी। परीक्षाओं हेतु जनपद में कुल 135 (मिश्रित 134, एकल 01)  परीक्षा केन्द बनाये गये हैं, जिनमें 15 हजार 881 (बालक 8084, बालिका 7797) परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल के परीक्षार्थी 7864 (बालक 4021, बालिका 3843) तथा इण्टरमीडिएट के 8017 (बालक 4063, बालिका 3954) परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो कन्ट्रोल रूम मो.नं. 9410554775 पर अवगत करायें।

बैठक में एएसपी जे.आर. जोशी, डीईओ (मा.शि.) वी.पी. सिंह, प्रभारी प्राचार्य डायट दीपक रतूड़ी, बीईओ घनसाली सुमेर सिंह, देवप्रयाग भास्कर बेबनी, चम्बा नरेश कुमार हल्दयानी सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories