Ad Image

शिक्षा को केवल रोजगारपरक बनाने के साथ-साथ संस्कारों से जोड़ा जाना आवश्यक: डॉक्टर घिल्डियाल

शिक्षा को केवल रोजगारपरक बनाने के साथ-साथ संस्कारों से जोड़ा जाना आवश्यक: डॉक्टर घिल्डियाल
Please click to share News

देहरादून। शिक्षा को केवल पेट भरने का साधन रोजगारपरक बनाना ही नहीं अपितु उसे संस्कारों से जोड़ा जाना बहुत आवश्यक है, और इसके लिए शिक्षकों और अभिभावकों को साथ मिलकर कार्य करना होगा।

उपरोक्त विचार शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने व्यक्त किया वह आज श्री गुरु राम राय पब्लिकस्कूल देहरादून की तलब शाखा द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ कर रहे थे, उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षा रोजगार के साथ-साथ संस्कारों से जुड़ी हुई थी तब तक भारत पूरे विश्व को शिक्षा प्रदान करता था और भारत विश्व गुरु के रूप में पूजित था।

सहायक निदेशक ने कहा कि यद्यपि श्री गुरु राम राय की गद्दी पर आसीन पूर्व एवं वर्तमान महंतों ने बहुत बड़ी त्याग और तपस्या से शिक्षा के मंदिरों को खड़ा करके भारतीय शिक्षा, सभ्यता एवं संस्कृति के उत्थान के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, परंतु वर्तमान महंत देवेंद्र दास जी ने तो इसको संस्कारों के साथ विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी से जोड़कर नई क्रांति पैदा कर दी है, जिसको आगे ले जाना सभी शिक्षकों और अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी है।

गुरु राम राय शिक्षा मिशन की तरफ से मुख्य अतिथि सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का सदाबहार पौधा, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत करते हुए दरबार साहिब के ओएसडी बी एम थपलियाल ने कहा कि विज्ञान और वेदांत सहित नक्षत्र विज्ञान के विशेषज्ञ विद्वान एवं कुशल प्रशासक डॉक्टर घिल्डियाल का विद्यालय के ग्रेजुएशन सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में आना मिशन के शिक्षा संबंधी संकल्पनाओं की पूर्ति के लिए मील का पत्थर साबित होगा, विद्यालय स्टाफ की तरफ से मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य कविता सिंह ने कहा कि विद्वान अधिकारी के आने से बच्चों एवं शिक्षकों का मनोबल ऊंचा होने के साथ-साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए शुभ भविष्य का संकेत है।

कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, विद्यालय की प्राइमरी विंग की प्रभारी श्वेता सिंह ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट मुख्य अतिथि के सामने रखी, कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान की प्रवक्ता इति गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेशक ने विद्यालय की एनसीसी की छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एनसीसी प्रभारी अध्यापिका कविता सहित छात्र छात्राओं सहित विद्यालय में विभिन्न परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तथा ग्रेजुएशन सेरेमनी के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दरबार साहिब के ओएसडी बी एम थपलियाल , शिक्षाविद एस तोमर , श्रीमती शांति, किरण वर्मा , रुचिता, मीनाक्षी तोमर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता के एन शर्मा, श्रीमती रजनी, आरती भट्ट सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories