‘जन सेवा’ के तहत आयोजित शिविरों से लाभार्थियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ: सीडीओ

टिहरी गढ़वाल 24 मार्च 2025। जनपद टिहरी गढ़वाल में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘जन सेवा’ थीम के तहत चिकित्सा शिविर, बहुउद्देशीय शिविर और विविध कार्यक्रमों का आयोजन जोर-शोर से जारी है। इन शिविरों के माध्यम से लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही और उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने गढ़ निनाद न्यूज को बताया कि सभी ब्लॉक मुख्यालयों में 22 से 30 मार्च इन बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।रविवार को प्रताप इंटर कॉलेज बोराडी प्रांगण में आयोजित वृहद शिविर में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हिस्सा लिया और कई लाभार्थियों को योजनाओं के तहत चेक वितरित किए।
आज सोमवार को दूसरे दिन के शिविर में जरूरतमंद लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और आवश्यक उपकरण बांटे गए । डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि यह शिविर कल 25 मार्च को जनपद मुख्यालय पर समाप्त होगा, लेकिन ब्लॉक स्तर पर 30 मार्च तक जारी रहेगा। कहा कि ‘जन सेवा’ के तहत इन शिविरों में न केवल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, बल्कि विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों को पूरा करने, जन शिकायतों का समाधान करने और नशा मुक्ति तथा वनाग्नि रोकथाम जैसे जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
सीडीओ ने कहा कि यह पहल जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उनकी समस्याओं को दूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है। शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ रही है और जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल रहा है। 30 मार्च तक चलने वाले इन कार्यक्रमों से टिहरी गढ़वाल के हर कोने तक ‘जन सेवा’ की पहुँच सुनिश्चित करने का प्रयास जारी है।