पूर्व सैनिकों और सैनिक विधवाओं के पुत्रों के लिए निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण

टिहरी गढ़वाल, 19 मार्च 2025। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीबी पुन (सेवानिवृत्त) ने जानकारी दी कि पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस बल में भर्ती के लिए निशुल्क “भर्ती पूर्व प्रशिक्षण” प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 07 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।
कर्नल पुन ने बताया कि यह प्रशिक्षण उत्तराखंड में दो स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। गढ़वाल मंडल के प्रशिक्षणार्थियों के लिए सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, देहरादून के अंतर्गत पुराना बूचडी और कुमाऊं मंडल के प्रशिक्षणार्थियों के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, अल्मोडा के अंतर्गत हवलबाग में प्रशिक्षण केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि टिहरी जनपद के इच्छुक युवा अभ्यर्थी 31 मार्च 2025 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, टिहरी में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष नंबर 01376-234145 पर संपर्क किया जा सकता है