Ad Image

गैरसैंण: डीएम ने आगामी 25 वर्षों के लिए कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश

गैरसैंण: डीएम ने आगामी 25 वर्षों के लिए कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश
Please click to share News

चमोली, 11 मार्च 2025 । ग्रीष्मकालीन राजधानी क्षेत्र में अवस्थापना विकास और आवश्यक सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार किए गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई और आगामी 25 वर्षों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निरीक्षण भवन के विस्तारीकरण का प्रस्ताव तैयार करने और डेयरी विभाग को सिमली मिल्क प्लांट के उन्नयन का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। यूपीसीएल को विद्युत तारों को अंडरग्राउंड करने, शिक्षा विभाग को गैरसैंण में लाइब्रेरी स्थापित करने और नगर पंचायत तथा पेयजल विभाग को वर्षा जल संचयन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। खंड विकास अधिकारी को शहर के ड्रेनेज सिस्टम और सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के साथ सरकारी भवनों और दुकानों की कलर कोडिंग कराने के निर्देश दिए गए।

सिंचाई विभाग को आपदा से क्षतिग्रस्त खनसर घाटी के गदेरों की सुरक्षा दीवारों का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए, जबकि कृषि और लघु सिंचाई विभाग को जल संरक्षण और सिंचाई के लिए संयुक्त योजना तैयार करने को कहा गया। कृषि और उद्यान विभाग को हाइड्रोपोनिक्स तकनीक और फ्लोरीकल्चर को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए।

चिकित्सा विभाग द्वारा भराड़ीसैण में अत्याधुनिक चिकित्सालय का प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे जिलाधिकारी ने आवश्यक संसाधनों जैसे एक्स-रे, वेंटिलेटर, ईसीजी आदि को जोड़कर संशोधित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ट्रांजिट हॉस्पिटल का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा गया। स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए ‘हाउस ऑफ हिमालय’ थीम पर ग्रोथ सेंटर विकसित करने का सुझाव दिया गया।

एनएच विभाग को सिमली-कर्णप्रयाग सड़क की मरम्मत और जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत क्षतिग्रस्त नालियों की सफाई और सुधार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories