देवप्रयाग महाविद्यालय में ‘गंगा स्वच्छता’ पखवाड़े के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

टिहरी गढ़वाल 24 मार्च 2025। ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में आज नमामि गंगे इकाई के तत्वाधान में ‘गंगा स्वच्छता’ पखवाड़ा (16 मार्च से 31 मार्च 2025) के अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय में चल रही स्वच्छता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों की श्रृंखला का हिस्सा था।कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ. अमित कुमार ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने अपने संबोधन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में डॉ. अमित कुमार ने प्रतिभागियों को विभिन्न समूहों में विभाजित किया और उन्हें प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। इसके साथ ही निर्णायक मंडल का गठन किया गया, जिसमें डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. सृजना राणा और डॉ. शीतल शामिल रहे। प्रतियोगिता में समसामयिक महत्व के प्रश्नों को शामिल किया गया, जिसने छात्रों के ज्ञान और जागरूकता की परीक्षा ली।
प्रतियोगिता के समापन पर निर्णायक मंडल ने परिणामों की घोषणा की। प्रथम स्थान ग्रुप-डी के छात्रों सुधांशु, साहिल चंद्र और ऋषभ नेगी ने हासिल किया। ग्रुप-सी के अरविंद, नवीन और वंदना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि ग्रुप-ए की खुशी, अभिनव और सपना तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में नमामि गंगे समिति के सदस्यों डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सोनिया और डॉ. रंजू उनियाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।