जश्न नहीं पश्चाताप करे सरकार: बिक्रम नेगी

टिहरी गढ़वाल 22 मार्च 2025। प्रताप नगर विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी ने सरकार के तीन साल पूरे होने के दावे पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में पत्रकार वार्ता में कहा कि वास्तव में सरकार के आठ साल पूरे हो चुके हैं, न कि तीन, और इन आठ वर्षों का लेखा-जोखा ऐसा है कि जश्न मनाने की कोई वजह नजर नहीं आती, बल्कि सरकार को अपने कार्यकाल पर पश्चाताप करना चाहिए।
विधायक ने बेरोजगारी, महिलाओं के यौन शोषण, पलायन और भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए सरकार की नाकामियों पर करारा प्रहार किया।श्री नेगी ने बेरोजगारी के मुद्दे को विस्तार से उठाया और कहा कि राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने में सरकार पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने दावा किया कि नौकरियों के अभाव में युवा या तो राज्य छोड़कर पलायन कर रहे हैं या बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। इसके साथ ही, महिलाओं के यौन शोषण के बढ़ते मामलों पर भी उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस नीतियों और प्रभावी कदमों का अभाव साफ दिखता है, जिसके चलते महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्री शांति प्रसाद भट्ट ने पलायन के मुद्दे पर कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों से लोग लगातार मैदानी इलाकों या अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा करने के लिए कोई कारगर योजना लागू नहीं की। भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है और सरकार इस पर लगाम लगाने में नाकाम रही है।इसके अलावा, शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने भू-कानून और उच्च शिक्षा के नाम पर जनता को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भू-कानून को लेकर बड़े-बड़े वादे किए गए, लेकिन धरातल पर कोई बदलाव नहीं दिखा, जिससे लोगों का भरोसा टूटा है।
बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर हनुमान चौक तक जुलूस निकाला और सरकार का पुतला दहन किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहर अध्यक्ष कुलदीप पवार, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, पीसीसी सदस्य मुरारी लाल खंडवाल ,मुशर्रफ अली, देवेन्द्र नौडियाल, सभासद चम्बा शक्ति प्रसाद जोशी, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस लखवीर चौहान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा रावत,श्रीमती ममता उनियाल,गब्बर सिंह रावत,जुनैद खान,वीरेंद्र दत्त, इमरान खान, मनीष पंत, वीरेंद्र नेगी, भारत सिंह रावत,श्रीमती अनीता शाह, श्रीमती शगुफ्ता परवीन,हरि सिंह मखलोगा, मंगलानंद कुकरेती,प्रधान श्रीमती ममता देवी, बिजेंद्र नेगी,श्रीमती विशाल देवी,श्रीमती सीता देवी,श्रीमती मीना देवी,श्रीमती प्रकाशी देवी,नरेंद्र सिंह, प्रधान रमेश जी,परमवीर पोखरियाल, धनवीर सिंह कलूडा, मनोज सिंह रावत, मनीष नेगी, जसवीर रावत, प्रीतम खारोला,अरविंद रावत,मुकेश खारोला, सुमित गडोई,मोहित आर्य, जसवीर रावत, रवि भारती, आदि मौजूद रहे।