उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

टिहरी में जनसंख्या से हजारों अधिक मतदाता कैसे? – अभिनव थापर ने उठाया सवाल

Please click to share News

खबर को सुनें

“मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान के तहत उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की बड़ी पहल

टिहरी गढ़वाल 28 मार्च 2025 । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने “मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान के तहत मतदाता संरक्षण समिति का गठन किया है। इस समिति के प्रदेश सह-संयोजक श्री अभिनव थापर ने आज टिहरी जनपद का दौरा किया और जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर मतदाता सूची में हुई कथित अनियमितताओं पर गहन चर्चा की।

नई टिहरी में जोरदार स्वागत, अभियान की रणनीति तैयार
नई टिहरी पहुंचे श्री अभिनव थापर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में वरिष्ठ नेताओं, निकाय चुनावों के अधिकृत प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद श्री थापर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व इस अभियान को लेकर गंभीर है। इसके लिए एक प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठित की गई है। ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ अभियान को पूरे उत्तराखंड में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। 14 अप्रैल 2025 को पहले चरण का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा।”उन्होंने आगे कहा, “हम RTI के जरिए प्रदेश के 102 निकायों से जानकारी जुटा रहे हैं कि आखिर क्यों भारी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए या जोड़े गए। यह असंवैधानिक कृत्य लोकतंत्र की हत्या है। भविष्य में इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन हमारा अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सच सामने नहीं आता।”टिहरी में मतदाता सूची में धांधली का गंभीर आरोप
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा, “निकाय चुनाव में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। टिहरी में जहां 12 हजार मतदाता थे, वहां 24 हजार मतदाता कैसे आ गए? कई मतदाताओं ने दो-दो वार्डों में वोट डाला। घनसाली नगर पंचायत में तो भाजपा को जिताने के लिए एक ही घर में 80-80 वोट जोड़े गए। यह लोकतंत्र पर हमला है।”जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा, “डबल इंजन की सरकार ने लोगों के साथ छल किया है। 8 साल के कार्यकाल में विकास के बजाय फर्जी मतदाताओं के दम पर चुनाव जीतने की साजिश रची गई। पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस न्याय प्रक्रिया में भरोसा रखती है और इसकी पूरी ड्राफ्टिंग तैयार कर चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी।

कार्यकर्ताओं ने रखे तथ्य, जांच की मांग तेज
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार और देवेंद्र नौडियाल ने व्यापक जांच की मांग करते हुए कई तथ्य पेश किए। घनसाली पालिका के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी शंकर पाल सजवान और चम्बा पालिका की प्रत्याशी बीना नेगी ने कहा, “बड़े स्तर पर धांधलियां हुई हैं। अगर यही हाल रहा तो लोकतंत्र कैसे बचेगा?”
इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद भट्ट, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा रावत, नई टिहरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती ममता उनियाल, चम्बा ब्लॉक अध्यक्ष साब सिंह सजवान, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला, चम्बा की सभासद श्रीमती संगीता गैरोला, नई टिहरी के सभासद नवीन सेमवाल, गबर सिंह रावत, सुनील उनियाल, संतोष आर्य, श्रीमती अनीता शाह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अभियान का अगला कदम
उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति ने जिलेवार और नगर निगमवार विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है। RTI के जरिए वंचित वोटरों से संपर्क कर उनके नाम काटने के कारणों का पता लगाया जाएगा। यह अभियान न सिर्फ मतदाता सूची की सच्चाई उजागर करेगा, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!