महिला कांग्रेस ने नई टिहरी में धूमधाम से मनाया ज्योति रौतेला का जन्मदिवस

टिहरी गढ़वाल 22 मार्च 2025 । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला का जन्मदिवस महिला कांग्रेस टिहरी गढ़वाल ने केक काटकर और फल बांटकर धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि ज्योति रौतेला ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महिलाओं को संगठित कर कई बड़े आंदोलन किए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा और विधायक विक्रम सिंह नेगी ने उनके महिलाओं के हितों और अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर संघर्ष और केश कुर्बान करने को उत्तराखंड के इतिहास में अविस्मरणीय बताया।
कार्यक्रम में आशा रावत, ममता उनियाल, सगुप्ता प्रवीन, विसला मंद्रवाल, अनिता साह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने उनके दीर्घायु और जनकल्याण के कार्यों के लिए शक्ति की कामना की।