Ad Image

नमामि गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

नमामि गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 मार्च 2025। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी, टिहरी गढ़वाल और राजकीय इंटर कॉलेज जाजल के छात्र-छात्राओं ने नमामि गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक सराहनीय पहल की।

इस अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर, शिवालय मंदिर और हैवल नदी के किनारों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके साथ ही क्षेत्रीय पौधों के संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में नमामि गंगा शपथ ली, जिसमें गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। नोडल अधिकारी डॉ. मीनाक्षी ने स्वच्छता पखवाड़े की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए भविष्य के लिए ठोस कदम उठाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. निरंजना शर्मा, डॉ. ईरा सिंह, डॉ. शन्नोवर, श्रीमती मीना सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह आयोजन न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक नई सोच भी जागृत की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories