Ad Image

शहर के विकास और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों पर टिहरी पालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न

शहर के विकास और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों पर टिहरी पालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न
Please click to share News

नगर पालिका परिषद टिहरी के नवनिर्वाचित बोर्ड की द्वितीय बैठक 11 मार्च 2025 को पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभासद श्रीमती रितु भूषण स्नेही, श्रीमती मधु भट्ट, श्री खेमराज सिंह रावत, श्रीमती सीमा नेगी, श्री मनविंदर सिंह रावत, श्रीमती उर्मिला राणा, डॉक्टर प्रीति पोखरियाल, श्री नवीन सेमवाल, श्री प्रवेश चौहान एवं माननीय विधायक प्रतिनिधि सुरेश तोपवाल उपस्थित रहे। यह बैठक स्वर्गीय राकेश सेमवाल सभागार में आयोजित की गई।

नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया, जिनमें जिला पर्यटन अधिकारी टिहरी गढ़वाल, अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान नई टिहरी, अधिशासी अभियंता जल निगम नई टिहरी, सहायक अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग़, सहायक अभियंता विद्युत पावर कॉरपोरेशन नई टिहरी शामिल थे। संबंधित अधिकारियों ने नगर की समस्याओं के समाधान हेतु अपने-अपने विभागों से आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

बैठक में नगर की सार्वजनिक संपत्तियों, सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था और पालिका की आय में वृद्धि से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया। चर्चा के उपरांत अधिकांश प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। पालिका अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि नगर क्षेत्र में पालिका की आय बढ़ाने के लिए सार्वजनिक संपत्तियों का उपयोग आवश्यक है, जिससे जनहित के कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित किया जा सके।

इसके अतिरिक्त, नगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ। अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे नगर के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें और पालिका से आवश्यक सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया।

बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, लेखाकार प्रद्युम्न कृष्णाली, प्रधान सहायक बिहारी लाल शाह, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह, आशीष तोपवाल, अवर अभियंता रविंद्र सिंह, श्रीमती सीमा, शिव सिंह सजवान, लक्ष्मण सिंह रावत, सिटी मिशन मैनेजर अरविंद मोहन जोशी सहित पालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories