टिहरी: क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य तेज, पैच वर्क और डामरीकरण जारी

टिहरी गढ़वाल, 24 मार्च 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में टिहरी जनपद में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। इस क्रम में सड़कों पर पैच वर्क और डामरीकरण का कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि विभागीय लंबित कार्यों को लक्ष्य बनाकर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और जनता से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर लंबित शिकायतों को शून्य किया जाए। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए जनपद के विभिन्न डिवीजनों में सड़कों पर पैच वर्क का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। अब तक जाखणीधार-घनसाली मोटर मार्ग पर 04 किलोमीटर, सुलियाधार-वालकाखाल मोटर मार्ग पर 02 किलोमीटर, नटराज-भद्रकाली मोटर मार्ग पर 03 किलोमीटर और अगलाड-थत्यूड़-अलमस मोटर मार्ग पर 05 किलोमीटर, कुल 14 किलोमीटर का पैच वर्क पूरा हो चुका है।
इसके अलावा, लंबगांव-मोटना-रजाखेत-घनसाली मोटर मार्ग (एसएच-69) पर 06 किलोमीटर का नवीनीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 06 किलोमीटर का कार्य 31 मार्च, 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।अधिशासी अभियंता ने आगे बताया कि लोक निर्माण विभाग के सभी डिवीजनों के अंतर्गत सड़कों पर पैच वर्क का कार्य 30 अप्रैल, 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस पहल से न केवल सड़कों की स्थिति में सुधार होगा, बल्कि चारधाम यात्रियों और स्थानीय लोगों को भी बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।