Ad Image

टिहरी में रात्रि चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण

टिहरी में रात्रि चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 मार्च 2025 । राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशन में गुरुवार को जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपालों का आयोजन किया गया। इन चौपालों में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया।

नागराजा धार के सुनार गांव में चौपाल
अपर जिलाधिकारी ए.के. पाण्डेय ने टिहरी तहसील के सुनार गांव में रात्रि चौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने कृषि, विद्युत, लोक निर्माण, मनरेगा और उरेडा से जुड़ी 35 समस्याएं उठाईं। अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को भेजकर त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।

देवलकंडी में 100 ग्रामीणों ने लिया हिस्सा
विकासखंड देवप्रयाग की ग्राम पंचायत देवलकंडी में आयोजित चौपाल में करीब 100 ग्रामीण शामिल हुए। अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया। शेष शिकायतें संबंधित विभागों को प्रेषित की गईं।

सौड़ में पानी और मेडिकल की समस्या प्रमुख
विकासखंड प्रतापनगर की ग्राम पंचायत सौड़ में लगी चौपाल में पशुपालन, कृषि, सिंचाई, उद्यान और बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। यहां पानी और मेडिकल सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। कुल 10 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 7 का मौके पर समाधान हुआ और 3 को संबंधित विभागों को भेजा गया। ग्राम प्रधान प्रियंका सहित कई लोग उपस्थित रहे।

ग्राम औंणी में पॉली हाउस और सोलर लाइट की मांग
विकासखंड फकोट के ग्राम औंणी में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डी.के. शर्मा की अध्यक्षता में चौपाल हुई। ग्रामीणों ने पेयजल, आवास, किसान पेंशन, सिंचाई और सोलर लाइट से जुड़ी समस्याएं उठाईं। पॉली हाउस और फलदार वृक्षों की मांग पर उद्यान विभाग ने मानसून में वृक्ष उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सोलर पंपिंग टैंक की लाइन तोड़े जाने की शिकायत पर उचित कार्रवाई और खराब सोलर लाइट ठीक करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से नियमित आपूर्ति हो रही है और टीकाकरण व आंगनबाड़ी सेवाएं सुचारु हैं।

खोंगचा में पेयजल टैंक की मांग
विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम खोंगचा में डीईओ माध्यमिक वी.पी. सिंह की अध्यक्षता में चौपाल हुई। 45 से अधिक ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और पेयजल टैंक निर्माण की मांग की। इसके अलावा सड़क निर्माण और एक बुजुर्ग महिला के लिए आर्थिक सहायता की मांग भी सामने आई।

इन रात्रि चौपालों के जरिए प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को समझने और उनका त्वरित समाधान करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories